शिक्षक दिवस पर विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को किया सम्मानित* *लोक भवन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दिखाया गया सजीव प्रसारण*

* मीरजापुर | शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन,लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। इस अवसर लोक भवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री प्रेरणादायी संबोधन को सजीव प्रसारण कर से सुनाया गया, जिसने सभी शिक्षकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने शिक्षकों को मा. उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सोहनलाल श्रीमाली, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केशरी ने उपस्थित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी तथा पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गई। उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है, आज का युवा शत प्रतिशत शिक्षित हो इसके लिए तरह तरह की योजनाएं लागू किया गया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल इंडिया, व अनेकों स्वरोजगार के लिए शिक्षा प्रदान किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी स्कूल से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार व नौकरी की तरफ बढ़ सकें। विधायक नगर कहा कि समाज को शिक्षित बनाने में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, शिक्षा से किसी भी व्यक्ति व समाज का चतुर्मुखी विकास सम्भव है, और शिक्षित समाज से ही देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और मजबूत बनाया जा रहा है। शिक्षकों को न केवल सम्मान दिया जा रहा है,बल्कि उनकी सुरक्षा और अधिकारों को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य व विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केशरी ने भी अपने सम्बोधन में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादाई बताया। इसअवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।