शराब की दुकानों का आवंटन 312 दुकानों के लिए 3911 आवेदन, 48.90 करोड़ का राजस्व मिलेगा

शराब की दुकानों का आवंटन 312 दुकानों के लिए 3911 आवेदन, 48.90 करोड़ का राजस्व मिलेगा
शराब की दुकानों का आवंटन 312 दुकानों के लिए 3911 आवेदन, 48.90 करोड़ का राजस्व मिलेगा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात में आबकारी दुकानों का आवंटन ऑनलाइन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। सामुदायिक केंद्र माती में आयोजित इस प्रक्रिया में देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का चयन किया गया।जिला स्तरीय चयन समिति और सचिव राजस्व परिषद डॉ. वेदपति मिश्र की उपस्थिति में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। देशी शराब की 192 दुकानों के लिए 3046 आवेदन मिले। कम्पोजिट शॉप की 114 दुकानों के लिए 749 लोगों ने आवेदन किया। मॉडल शॉप की 5 दुकानों के लिए 112 और भांग की एक दुकान के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए।प्रोसेसिंग फीस से सरकार को 18.03 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन दुकानों से लाइसेंस फीस के रूप में 48.90 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसमें देशी शराब दुकानों से 34.19 करोड़, कम्पोजिट शॉप से 9.35 करोड़, मॉडल शॉप से 2.32 लाख और भांग की दुकान से 3.71 लाख रुपए शामिल हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार और जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।