रेड क्रॉस सोसाइटी और जल मिशन के संयुक्त सहयोग से हुआ रक्तदान

संत कबीर नगर 06 सितंबर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जिला मुख्यालय के जल मिशन कार्यालय पर रेड क्रॉस सोसाइटी और जल मिशन के सहयोग से सोमवार को रक्तदान का आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी संत कबीर नगर के संस्थापक सदस्य डॉक्टर आलोक कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जल मिशन कार्यालय पर लगभग 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चलाया गया जिसमें 22 लोगों ने स्वच्छता से रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ आर.के.मौर्या, सचिव रेड क्रास रामकुमार सिंह के आलावा जल मिशन संत कबीर नगर के निदेशक के साथ दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।