रुद्रपुर को मिली विकास की सौगात; तीन लघु सेतुओं के निर्माण हेतु 11.95 करोड़ स्वीकृत
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने क्षेत्र के तीन स्थानों पर लघु सेतुओं के निर्माण के लिए लगभग ₹11.95 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई है। इससे बरसात के दिनों में जलभराव और रास्ता कटने की समस्या से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। स्वीकृत प्रस्तावों में रुद्रपुर–निबाही मार्ग पर नाले के ऊपर लघु सेतु, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग देवरिया से रामलक्षन मार्ग पर पुरानी पुलिया के स्थान पर नया सेतु, तथा रुद्रपुर–कपरवार मार्ग के सरया के पास सकरी पुलिया के स्थान पर नए लघु सेतु का निर्माण शामिल है। इन तीनों स्थलों पर बरसात में पानी भर जाने से छात्र-छात्राओं, किसानों और स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए लंबे चक्कर लगाने पड़ते थे। इन मार्गों पर सेतु निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसे अब जाकर स्वीकृति मिली है। एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संपर्क मार्ग मजबूत होने से न केवल यात्रा सुगम होती है बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सेतु गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय में बनाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके। धन स्वीकृति की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में उत्साह है। लोगों का कहना है कि इन सेतुओं के निर्माण से आवागमन सुरक्षित होगा और वर्षा के मौसम में होने वाली परेशानियों से उन्हें छुटकारा मिलेगा। विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।