योगी के आगमन को लेकर देवगढ़ में हलचल कमिश्नर-आईजी ने परखीं तैयारियां
नेचुरल वर्ल्ड फेस्टिवल: दशावतार मंदिर के पास बनेगा हेलीपैड, मेला ग्राउंड में होगी जनसभा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2 फरवरी को प्रस्तावित देवगढ़ दौरे को लेकर रविवार को प्रशासनिक अमले ने पूरी ताकत झोंक दी। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे और आईजी रेंज झांसी आकाश कुल्हरी ने आला अधिकारियों के साथ देवगढ़ वन क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छाना। अधिकारियों ने सभास्थल और हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री यहां आयोजित होने वाले 'नेचुरल वर्ल्ड फेस्टिवल' में शिरकत कर सकते हैं। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के साथ सबसे पहले देवगढ़ स्थित जैन धर्मशाला के सामने स्थित मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया, जिसे सभास्थल के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इसके बाद टीम दशावतार मंदिर के पीछे वन क्षेत्र पहुंची, जहां हेलीपैड बनाने की योजना है। सुरक्षा में न हो चूक, पार्किंग के लिए बनेगा प्लान आईजी आकाश कुल्हरी ने दो टूक कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर कड़ी घेराबंदी रहे। वहीं, डीएम को निर्देश दिए गए कि बाहर से आने वाले वाहनों के लिए बड़े पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं ताकि यातायात बाधित न हो। डीएफओ ने बताया कार्यक्रम का महत्व मौके पर मौजूद डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि 2 फरवरी को प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण को समर्पित 'नेचुरल वर्ल्ड फेस्टिवल' का आयोजन होना है। इसी के दृष्टिगत देवगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। निरीक्षण में ये रहे मौजूद इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, एएसपी कालू सिंह, एडीएफओ सत्येंद्र तोमर सहित पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।