युवा शक्ति के सहयोग से शिक्षा में नया अध्याय लिखा जा सकता है- सुरेन्द्र चौरसिया

युवा शक्ति के सहयोग से शिक्षा में नया अध्याय लिखा जा सकता है- सुरेन्द्र चौरसिया

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। देवरिया। कम्पोजिट विद्यालय गुद्दीजोर, रामपुर कारखाना में शनिवार को सेवा और संकल्प का अनोखा संगम देखने को मिला, जब युवा उद्यमी अभिषेक मिश्रा ने अपना जन्मदिन विद्यालय के बच्चों के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों को निशुल्क ड्रेस और मिठाइयाँ भेंट कीं, जिस पर बच्चों की खुशी देखते ही बनी। मुख्य अतिथि विधायक माननीय सुरेंद्र चौरसिया ने इस अवसर पर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए कहा कि, युवा शक्ति के सहयोग से शिक्षा में नया अध्याय लिखा जा सकता है। जब समाज का युवा वर्ग शिक्षा के लिए आगे आता है, तब विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि प्रगति का केंद्र बन जाते हैं। अभिषेक मिश्रा जैसे युवाओं से समाज को प्रेरणा और बच्चों को बेहतर भविष्य का मार्ग मिलता है। अभिषेक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि, मेरी सबसे बड़ी खुशी इसी में है कि मैं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख सकूँ। शिक्षा ही वह साधन है जो किसी भी बच्चे की ज़िंदगी बदल सकता है, और यदि हम सब मिलकर योगदान दें तो हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा पहुँचाना संभव है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारती, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटे लाल गुप्ता, हेडमास्टर नंदिनी सिंह, तथा विद्यालय स्टाफ विनय कुमार सिंह, प्रियंका रामस्नेही, विवेक कुमार मिश्रा, शाइस्ता शाहीन, नंदकिशोर, रीमा यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया कि समाज और युवा मिलकर शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं।