यातायात पुलिस ने कोहरे आदि के दृष्टिगत रखते हुए बीघाखेत टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किए
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से कोहरे आदि के दृष्टि गत दृश्यता बनाए रखने के उद्देश्य से बीघाखेत टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप,चस्पा किए गए व सुरक्षित यात्रा हेतु लेन ड्राइविंग, हाई बीम, लो बीम के उचित प्रयोग के बारे में जागरूक किया गया। उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों तिराहों, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रिंक एब ड्राइव , स्टंटिंग, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाया गया व नियम विरुद्ध वाहन संचालन करते हुए पाए जाने पर 47 वाहनों का चालान किया गया।