मकर संक्रांति पर सैदपुर से बरमान घाट तक निकलेगी विशाल पैदल यात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा में ,मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 8 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत सैदपुर से माँ नर्मदा के तट बरमान घाट तक एक विशाल पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक यात्रा में सैदपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। रामराजा मंदिर से होगा शुभारंभ यात्रा का प्रस्थान श्री श्री 1008 श्री रामराजा मन्दिर, सैदपुर से होगा। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में पदयात्री माँ नर्मदा की जयकार करते हुए बरमान घाट तक का सफर तय करेंगे। क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह कार्यक्रम के आयोजक और समाजसेवी दी. हिमांशु राजा लोधी ने बताया कि यात्रा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ग्राम पंचायत सैदपुर के निवासियों और तहसील मड़ावरा के क्षेत्रवासियों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजक समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस पैदल यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।