भदोही में लूट और छिनैती करने वाले पांच लुटेरे गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। लोगों को धमकाकर लूट और छिनैती की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को भदोही पुलिस और स्वाट के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। सभी आरोपी 20 वर्ष के हैं। गिरफ्तार लुटेरों में तीन भदोही जनपद बाकी एक अन्य जौनपुर जनपद का निवासी हैं। आरोपियों के पास से बारात में चोरी की गई बाइक और तमंचा के बल पर लोगों को धमकाकर लूटी गई मोबाइल और तमंचा, कारतूस और नगद भी बरामद हुआ। बीते दिनों गिरोह के सदस्य नागुवा ईट के भट्ठे के पास मोबाइल और नगद की भी लुटे थे। इनके खिलाफ जनपद के तीन थानों में मुकदमा भी दर्ज हैं। पुलिस लुटेरों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हैं। इस मामले का खुलासा भदोही जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में किया।