ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर ।ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूनिसेफ की वास (जल, स्वच्छता और सफाई) परियोजना के तहत यह कार्यक्रम जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर केंद्रित था। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की उपलब्धता, हर घर तक नल से जल कनेक्शन और पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करना था। इसमें सरकारी संस्थाओं की भूमिका और इन परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सिरौली गौसपुर ब्लॉक सभागार में तीन ब्लाक की 9 पंचायतों से ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव सहित कुल 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एडीओ पंचायत मनोज मिश्रा,यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शुभम वमी और बाराबंकी के जिला कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह मुख्य अतिथियों में शामिल थे। अभिमुखीकरण के दौरान, ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी, आरबीआरसी और सामुदायिक शौचालय संचालकों के माध्यम से वास सुविधाओं के संचालन और रखरखाव पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को इन सुविधाओं को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह एक दिवसीय कार्यक्रम यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग और सहभागी शिक्षण केंद्र की साझेदारी से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसमें सिरौलीगौसपुर ब्लॉक की बरदरी, दरिगापुर, किशुनदासपुर, मौलाबाद, मदरापुर, पुरेडलई,की खेमापुर उस्तौली, सराय दुनौली, बराइन और रामनगर ब्लॉक की कापफतेउल्लापुर पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।