बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कसी कमर कार्यशाला आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट की मासिक समन्वय गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रमुख बिंदुओं पर हुई समीक्षा अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में जनवरी माह की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों पर चर्चा हुई। बाल अपराधों पर रोक। : बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु कड़े निर्देश दिए गए। सॉप का पालन। महिला व बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया सॉप के बारे में विस्तार से बताया गया। कानूनी समय सीमा: पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर बाल कल्याण समिति को सूचित करने और फॉर्म ए, बी व रिपोर्ट समय से भेजने के निर्देश दिए गए। त्वरित सूचना: माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त बेल नोटिस को समय रहते पीड़ित पक्ष और समिति तक पहुँचाने पर जोर दिया गया। बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बाल विवाह रोकने और इसे जड़ से खत्म करने की शपथ ली। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधनों और साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गया। इन विभागों की रही सहभागिता इस महत्वपूर्ण बैठक में केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि बच्चों के हित में काम करने वाले अन्य विभागों ने भी हिस्सा लिया। इसमें बाल कल्याण समिति श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, जिला अभियोजन और वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल रहे।