प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन हमीरपुर | नगर के हमीरपुर रोड स्थित हिंद एंजिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारी ने जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वहन करने व गोपनीयता की शपथ ली। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष सुरेश सोनी, विशिष्ट अतिथि अशोक पालीवाल(अमगाँव), क्राइस्ट स्कूल के डायरेक्टर एस धनवालन, धीरेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश बुधौलिया, हैंड एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की डायरेक्टर इं0 शिवांगी राजपूत, संगठन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बाबू यादव ने स्वामी ब्रह्मानंद महाराज का चित्र और अंगवास देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश राजपूत, उपाध्यक्ष राम नरेश लोधी, प्रबंधक अजेश राजपूत, कोषाध्यक्ष हरिकिशन राजपूत, मनोज यादव, राम प्रकाश अनुरागी, मीडिया प्रभारी डॉp मनोज शास्त्री, नीरज राजपूत को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इं0 शिवांगी राजपूत ने कहा कि इस दौर में विद्यालय चलाना बहुत ही कठिन है। कैलाश यादव ने अपने उद्बोधन के माध्यम से संगठन को कहा यह संगठन निरंतर आगे बढ़ता रहना चाहिए। प्रबंधक अजेश राजपूत ने एकता में शक्ति होती है जिससे हमें आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मूलचंद, जनार्दन सिंह, शिवकुमार सिंह, शिवकुमार, राजेश प्रसाद,स्वदेश राजपूत, अबरार अहमद, मनीष सैनी, ब्रजेश सक्सेना, लक्ष्य परिवार के धर्मपाल सिंह, इंद्रविजय राजपूत,के अलावा नगर एवं क्षेत्र के समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मनोज शास्त्री ने किया है।