प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी ने बलात्कार के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी व उनकी टीम द्वारा सामूहिक बलात्कार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.12.2025 को एक वादिया की सूचना अभियुक्ता आशा (चचेरी बहन) व उसके पति पृथ्वीपाल द्वारा वादिया की पुत्री उम्र 13 वर्ष को चौका वर्तन कराने को लेकर अपने साथ ले जाना व अभियुक्त भगवानदास जोशी के पास भेज देना । भगवानदास जोशी व उसके सहयोगी रोहित द्वारा बलात्कार करना व मारपीट करना । इस पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 765/2025 धारा 70(2),137(2),61(2),115(2) बीएनएस व 5J(2) पॉक्सो एक्ट बनाम 1.आशा पत्नी पृथ्वीपाल 2.पृथ्वीपाल पुत्र ओमप्रकाश 3.भगवानदास जोशी पुत्र रघुवीर जोशी 4.रोहित पुत्र भगेलू पंजीकृत किया गया। आज दिनाँक 26.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भगवानदास जोशी पुत्र रघुवीर जोशी उपरोक्त को मंदाकिनी पुल के पास सिचाई कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1. श्याम प्रताप पटेल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी 2.आरक्षी विकास यादव 3.आरक्षी चालक राहुल देव