पुलिस से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा युवक चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस बाइक चलाते पकड़ाया था; लगभग 45 मिनट बाद उतरा

पुलिस से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा युवक चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस बाइक चलाते पकड़ाया था;  लगभग 45 मिनट बाद उतरा

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली (जयंत) बस स्टैंड के समीप शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे बैढन-जयंत सड़क मार्ग पर हुई। युवक का नाम ओमप्रकाश शाह है, और वह अपने छोटे भाई को बाइक पर बैठाकर जा रहा था।पुलिस ने उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, जिसके बाद उसने भागने के लिए खंभे पर चढ़ने का कदम उठाया। युवक ने खंभे से कूदने की धमकी भी दी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना रूटीन चेकिंग के दौरान हुई थी।युवक के पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, और चालान कटने के डर से उसने खंभे पर चढ़ने का निर्णय लिया।पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर युवक को खंभे से लगभग 45 मिनट में सकुशल नीचे उतारा।पूछताछ में पता चला कि ओमप्रकाश अपनी परीक्षा के लिए जा रहा था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।