पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर आज दिनांक 19/09/2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया तथा सभी अधिकारी व कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया तथा आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण,विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही,हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात उनके द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई ,CCTNS,मेस, हवालात,बैरक मालखाना व शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया । इस अवसर परअपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।