पुलिस अधीक्षक द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2025” जागरुकता माह का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) शिवरामपुर से किया साथ ही साथ “आओ सीखे सड़क सुरक्षा”लघु पुस्तिका का विमोचन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/बांदा अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद,पीटीओ दीप्ती त्रिपाठी की उपस्थिति में बीना हेलमेट का चालान किये गये चालकों को लॉटरी के माध्यम से 25 हेलमेट वितरण कर यातायात माह का समापन समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) शिवरामपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन केशव सिंह भोले द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विकास सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ0 प्रभाकर सिंह,समाजसेवी/सभासद शंकर यादव के उत्कृष्ट कार्यों,यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहोयग प्रदान करने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यातायात माह 2025 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, इसके अतिरिक्त चित्रकूट शहर तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, तथा यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया । यातायात माह नवम्बर 2025 मे किया गया प्रवर्तन की कार्यवाही का सम्पुर्ण विवरणः- 1-हेलमेट न धारण करने के विरुद्ध - 5703 2-सीट बेल्ट न धारण करने के विरुद्ध - 492 3-वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के विरुद्ध- 51 4-मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध - 89 5-अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन करने के विरुद्ध-2139 कुल 8473 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। (यातायात माह नवम्बर 2025 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दिनांकः01.11.2025 से 30.11.2025 तक की गयी कूल कार्यवाही का विवरणः- 1. संपूर्ण चालानः-8473, 2. संपूर्ण सीज वाहनः-59, 3.जमा जुर्मानाः-19686500/-) यातायात माह-2025, यातायात जागरूकता दौरान चित्रकूट पुलिस द्वारा 07 नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से 28 विद्यालयों,3074 छात्र/छात्राओं,8427 व्यक्ति/महिलाओं एवं 792 ऑटो/टैक्सी/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया। समापन के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव, अखिलेश कुमार पांडे (प्रवक्ता), राजेश कुमार उपाध्याय( प्रवक्ता), डॉ0 गोरेलाल यादव (प्रवक्ता), सौरभ चंद सविता (प्रवक्ता), हेमसिंह (प्रवक्ता), शिव प्रसाद प्रवक्ता, मोहित कुमार (प्रवक्ता), अध्यपाकगण,कस्तूरबा गांधी स्कूल के छात्र/छात्राए सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।