परीक्षा पर चर्चा : करियर और तैयारी का सुनहरा मंच

परीक्षा पर चर्चा : करियर और तैयारी का सुनहरा मंच

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

21 सितम्बर को विशेषज्ञ देंगे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा

रुद्रपुर (देवरिया)। विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन और परीक्षा की तैयारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन आगामी 21 सितम्बर, रविवार को प्रत्युष–विहार रामचक, रुद्रपुर में किया जाएगा। यह परिचर्चा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी और सभी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क व खुला मंच रहेगा।                 

  इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। इनमें ETH ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. प्रत्युष कुमार विशेष आकर्षण होंगे। हाल ही में उन्हें 1.2 करोड़ रुपये का वार्षिक शोध पैकेज मिला है। वे IteraSim प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से CFD और Machine Learning की वैश्विक ट्रेनिंग चला रहे हैं, तथा उनकी पुस्तक The Science of HER: When the Heart Breaks the Laws of Physics अमेजन पर प्रकाशित होकर उन्हें लेखक के रूप में भी नई पहचान दे चुकी है। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर धनंजय, इकॉनॉमिक्स विशेषज्ञ व IteraSim के मार्केटिंग हेड निखिल तिवारी तथा CMS इंटरनेशनल स्कूल के गणित प्रवक्ता इंजीनियर अमन गोस्वामी मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों से संवाद करेंगे।                

प्रत्युष विहार स्कूल के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि इस परिचर्चा का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा की तैयारी में सहयोग देना ही नहीं, बल्कि करियर की सही दिशा तय करने में प्रेरणा और आत्मविश्वास प्रदान करना भी है। उन्होंने कहा कि विशेष गर्व की बात है कि सभी आमंत्रित वक्ता नवोदय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर आज अपने-अपने क्षेत्रों में ऊँचाई तक पहुँचे हैं। ये उपलब्धियाँ बच्चों के लिए जीवंत उदाहरण और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।             

 कार्यक्रम में बच्चों को बेहिचक सवाल पूछने का अवसर मिलेगा और विशेषज्ञ उनके हर सवाल का जवाब देंगे। यह मंच न केवल पढ़ाई बल्कि करियर व जीवन से जुड़े जिज्ञासाओं का समाधान करेगा। आयोजक मण्डल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएँ और विशेषज्ञों से सीधे जुड़कर अपने भविष्य की राह को और स्पष्ट करें।