तालबेहट पुलिस द्वारा भैंस चोरी के अभियोग मे वांछित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

तालबेहट पुलिस द्वारा भैंस चोरी के अभियोग मे वांछित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सोमवार पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु.अ.सं. 374/2025 धारा 303(2) BNS में वांछित अभियुक्त गण . पहलवान उर्फ नेता सेन पुत्र स्व,मोतीलाल सेन उम्र करीब 46 वर्ष 2. राजू सहरिया पुत्र स्व0 चतरे सहरिया उम्र करीब 53 वर्ष निवासी गण ग्राम कडेसराबांसी थाना तालबेहट को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । वांछित अभियुक्त गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी । गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस (टेक्निकली/मैनुअली) के आधार पर 02 नफर अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम – .प्र.नि. मनोज मिश्रा थाना तालबेहट .व.उ.नि. दयाशंकर सिंह थाना तालबेहट .उ.नि. कुलदीप कुमार थाना तालबेहट .हे.का. शीलेन्द्र भदौरिया थाना तालबेहट .का0 प्रवीन कुमार थाना तालबेहट