ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए उ0नि0 स्व0 महानन्द त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी भावभीनी अन्तिम विदाई

ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए उ0नि0 स्व0 महानन्द त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी भावभीनी अन्तिम विदाई
ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए उ0नि0 स्व0 महानन्द त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी भावभीनी अन्तिम विदाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।थाना सरधुवा अंतर्गत कस्बा सरधुवा निवासी उ0नि0 स्व0 महानन्द त्रिपाठी महिला थाना प्रतापगढ़ की ड्यूटी के दौरान दिनांक 26.10.2025 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके शव को राजकीय वाहन से उनके आवास कस्बा सरधुवा लाया गया जहाँ पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, थानाध्यक्ष सरधुवा राम सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण द्वारा शव को पुलिस की गार्द ऑफ आनर देकर शोक सलामी की गई तत्पश्चात श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर किया गया ।