जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में नये प्रट्रोल पम्प को स्थापित किये जाने हेतु लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित कराये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी  पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में  नये प्रट्रोल पम्प को स्थापित किये जाने हेतु लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित कराये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। में नये प्रट्रोल पम्प को स्थापित किये जाने हेतु लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिन विभागों की अनापत्ति आख्याए प्राप्त नहीं हुई हैं, उनमें शीघ्र अनापत्ति आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों निर्देशित किया गया तथा नये प्राप्त आवेदन पत्रों में खाद्य तथा रसद अनुभाग-7 उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत शासनादेश सं0- 958/29 जुलाई2025 (1491642) दिनांक 18 दिसंबर2025 के अनुसार अनापत्ति निर्गत करने की कार्यवाही हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए शसमय निस्तारण कराएँ।