खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा

खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा

सहकारी समिति पचलड़ी-रमपुरवा पर सैकड़ों किसानों का विरोध प्रदर्शन, सचिव पर खाद बेचने का आरोप

 निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रूद्रपुर (देवरिया)। सरकारी साधन सहकारी समिति पचलड़ी-रमपुरवा पर खाद वितरण में धांधली को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों किसानों ने सोमवार को समिति के सामने एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार सचिव के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि समिति पर नियमित रूप से खाद आती है, लेकिन सचिव द्वारा खाद को बीच रास्ते में ही निजी दुकानदारों को बेच दिया जाता है। किसानों ने बताया कि जब वे समिति पर खाद लेने पहुंचते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि खाद अभी नहीं आई या स्टॉक खत्म है। जबकि ट्रैक्टरों से खाद की खेप आते हुए लोग अपनी आंखों से देख चुके हैं। इससे किसान समय पर बुवाई नहीं कर पा रहे हैं और अब रबी फसल की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। कृषक बलराम पासवान, सत्यविजय यादव, चंद्रभूषण सिंह, अजय शंकर सिंह, वीरेंद्र यादव, कृष्णा सिंह डब्लू, इंदल साहनी, मंटू सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश साहनी, धनवंत वर्मा, महेंद्र यादव, मुन्ना यादव, अमित सिंह, अमित यादव आदि ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की, कि समिति की जांच कर सचिव जे खिलाफ कार्यवाही किया जाए और खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। किसानों ने चेतावनी दी, कि अगर शीघ्र ही खाद की व्यवस्था नहीं हुई तो वे तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि, जिन सहकारी समितियों को किसानों की रीढ़ बनना चाहिए था, वही आज भ्रष्टाचार की जड़ बन चुकी हैं। सरकार मंचों पर किसानों की दुहाई देती है, लेकिन हकीकत में किसान अपने ही अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और किसानों को उनका हक समय पर मिल सके।