खाखर जलाते समय लगी आग से भूसा बनवाने के लिए 50 बीघा से अधिक पराली जलकर स्वाहा

खाखर जलाते समय लगी आग से भूसा बनवाने के लिए 50 बीघा से अधिक पराली जलकर स्वाहा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) विकास खंड मुस्करा के इमिलिया और न्यूरिया के मध्य मंगलवार को सुबह न्यूरिया के गांव के निवासी किसान द्वारा खाखर जलाते समय आग लग गई । देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाते तब तक 50 बीघा से अधिक भूसा के लिए पराली जल कर स्वाहा हो गई। जानकारी के मुताबिक नूरिया गांव के निवासी जयवीर मोहन लाल यादव प्रभु दयाल गुप्ता बबलू तिवारी तथा अन्य 10 किसानों ने अपने अपने गेहुं मशीन से कटवा लिए थे और भूसा बनवाने के लिए नरई खेतों में खड़ी हुई थी। मंगलवार को किसान जयवीर पुत्र रामखिलावन ने कुन्हेटा चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का विंदा प्रजापति ने मेरे खेत में आग लगाई है। जब तक किसान ने देखा कि भूसा के लिए बची नरई जल रही है तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते देखते कई किसान आ गए जो आग बुझाने का प्रयास करने लगे किंतु आग को काबू नहीं कर सके। जिससे 50 बीघा से अधिक खेतों की नरई जल कर खाक हो गई। ग्राम प्रधान ने आनन फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,112 पुलिस कर्मी और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं जब कुन्हेटा चौकी प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी किसान विंदा से पूंछा तो उसने बताया कि खाखर जलाते समय आग लग गई थी बाकी प्राप्त तहरीर पर जांच की जा रही है।