खत्रीपुर सेमौर विकास खंण्ड दरियाबाद निवासिनी ने प्रधानमंत्री आवास की गुहार लगाई
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर। विकास खंण्ड दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम खत्रीपुर मजरे सेमौर निवासी राजकुमारी पत्नी मंशाराम रावत ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र मैं आरोप लगाया है कि वह गरीब महिला है घास फूस की झोपडी बनाकर निवास करती है प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र है। राजकुमारी ने अपने पत्र में आगे कहा है कि उसने 30 जनवरी 25 को खंण्ड विकास अधिकारी दरिया बाद को आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया जिससे ग्राम विकास अधिकारी उमेश वर्मा द्वारा मौके पर जांच की गई उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखित रूप से दिया कि आवेदिका पात्र है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024आवास प्लस 2024 की सूची में लाम सम्मिलित कर लिया गया है।लक्ष्य प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।परन्तु अब तक राजकुमारी का नाम न तो आवास प्रस्तावित सूची दर्ज किया गया है और न ही उसे आवास दिया गया।पीडिता ब्लाक तहसील के चक्कर लगाकर परेशान होकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर आवास दिलवाये जाने की गुहार लगाई है।