कृषि निदेशालय लखनऊ से चित्रकूट के नोडल अधिकारी एवं अपर कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक द्वारा समस्त योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।कृषि भवन सभागार, चित्रकूट में दिनांक 27.12.2025 को कृषि निदेशालय लखनऊ से चित्रकूट के नोडल अधिकारी एवं अपर कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक द्वारा समस्त योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। विभाग द्वारा बीज वितरण एवं उसके सापेक्ष जमा धनराशि, बीज मूल्य का समायोजन, उर्वरक वितरण, कृषि रक्षा रसायनों का वितरण एवं उसकी DBT, PPO ऑफिस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व भूमि संरक्षण कार्यों की गहन समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार रबी में वितरित प्रमाणित बीजों का समायोजन दो दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय अन्यथा लापरवाही बरतने वाले कार्मिक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उर्वरक वितरण की प्रगति में कहा कि किसानों को संस्तुत मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। अधिक उर्वरक से उत्पादन नहीं बढ़ता है बल्कि कीट व्याधियों का प्रकोप ज्यादा होता है। अतः सभी कृषकों को रकबे व फसलों की मांग के अनुसार उर्वरक वितरण कराया जाय और सभी उर्वरक निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में उर्वरक वितरण का अनुश्रवण कर टैगिंग, ओवर रेटिंग या कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अनुसार कार्यवाही करें। कृषकों को विभाग की योजनाओं के बारे में गोष्ठी, प्रदर्शनी व मेले में विस्तार से बताया जाय ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस समय जायद सीजन के लिए उर्द तथा मूंग के निःशुल्क मिनीकिट की बुकिंग कृषि विभाग के पोर्टल से की जा रही है। जो किसान भाई गर्मी / जायद में मूंग की खेती करना चाहते हैं वे पोर्टल पर जाकर बुकिंग कर लें ताकि उनको बीज भंडार से बीज मिल सके। बैठक में जिला कृषि अधिकारी चित्रकूट राज पति शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में रबी फसलों के बीज वितरण के उपरांत कृषक अंश का मूल्य वर्चुअल खाते में जमा किया जा चुका है। कोई भी धनराशि अवशेष नहीं है। समायोजन की प्रक्रिया अभी की जा रही है जो दो दिन में पूरी कर ली जाएगी। उप कृषि निदेशक राज कुमार ने प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, दलहन आत्म निर्भर योजना आदि का विवरण प्रस्तुत किया जिस पर अपर निदेशक ने कहा कि सभी योजनाओं की वित्तीय प्रगति आगामी सप्ताह तक बढ़ाएं। बैठक में सभी प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार व कृषि रक्षा, सभी सहायक विकास अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व मऊ, लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मचारी, विभागीय योजनाओं के समस्त पटल प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने कृषि भवन परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार कर्वी का निरीक्षण किया और वितरित बीजों के अभिलेखों व समायोजन प्रक्रिया अवलोकन भी किया। इसके बाद विकास खण्ड मानिकपुर में किसान अरुण कुमार द्वारा बोई गई अनुदानित सरसों प्रजाति गिरिराज के प्रदर्शन का अवलोकन किया। कहा कि सरसों की प्रजाति गिरिराज तथा पी एम 32 में तेल की मात्रा व गुणवत्ता बहुत अच्छी है, अन्य प्रजातियों की अपेक्षा ऑयल रिकवरी ज्यादा है। अतः किसान भाई इस प्रदर्शन से प्रेरित होकर अपनाएं और लाभ कमाएं। परियोजना ग्राम लक्ष्मणपुर, मानिकपुर में भूमि संरक्षण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया जिसमें निर्मित मेड़ों व बांध का अवलोकन किया तथा किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूमि संरक्षण अधिकारी कर्वी प्रथम देवेंद्र सिंह निरंजन को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें और अपूर्ण कार्यों को जल्दी ही पूरा कराएं ताकि जल संरक्षण के साथ ही फसलोत्पादन में अच्छी उपज मिल सके। भ्रमण के समय उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी राज पति शुक्ल तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। (राज पति शुक्ल) जिला कृषि अधिकारी चित्रकूट।