कटकुइया में 108 कन्याओ ने मिलकर किया महाआरती
बहराइच

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।बहराइच महसी के कटकुईया गांव में महाआरती के दौरान कुल 108 कन्याएँ सहभागी हुईं, जो एक अत्यंत शुभ और पावन आयोजन माना जाता है। इस आयोजन को समिती द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण शामिल थीं। उपस्थितों ने कहा कि इस कार्य से माँ दुर्गा की विशेष कृपा होगी, और यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। आयोजन के मुख्य संचालक शादी लाल प्रजापति ने बताया कि इस तरह की संख्या न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक एकता और समावेशिता का प्रतीक है। अति उपस्थित जनसमूह और आयोजन के समापन पर, सभी कन्याओं को प्रसाद, उपहार और आशीर्वचन दिए गए। कृष्ण कुमार शुक्ला, श्रवण रंजीत राजू आदि लोग मौजूद रहे।