एनसीएल जयंत परियोजना में चाकूबाजी, टाइम कीपर गंभीर रूप से घायल

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली, /एनसीएल जयंत परियोजना में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कर्मचारियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि टाइम ऑफिस के अंदर ओवरमैन रामनरेश चौधरी ने टाइम कीपर धर्मेंद्र मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में धर्मेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एनसीएल प्रबंधन की मदद से नेहरू चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी रामनरेश चौधरी को अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वजह की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी कामकाजी विवाद को लेकर बहस हुई थी, जो अचानक हाथापाई और फिर चाकूबाजी में बदल गई। प्रबंधन में हड़कंप एनसीएल जैसी बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में कर्मचारियों के बीच इस तरह की हिंसक घटना ने प्रबंधन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। परियोजना से जुड़े कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने घटना पर चिंता जताई है और मांग की है कि कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आगे की कार्रवाई पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कंपनी प्रबंधन ने भी आंतरिक जांच बिठाने की बात कही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कार्यस्थलों पर बढ़ते तनाव और आपसी विवादों को रोकने के लिए प्रभावी संवाद और अनुशासनात्मक व्यवस्था कितनी जरूरी है।