आर्म्स एक्ट के दोषी को जेल की सजा और जुर्माना
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरोपी को सजा सुनाई है। थाना कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2016 में मुहल्ला चौकाबाग निवासी विनोद कुमार कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट (जू.डि.) ललितपुर ने मामले की सुनवाई करते हुए अभियुक्त विनोद कुमार को जुर्म स्वीकार करने के आधार पर जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और 1,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार अपराधियों को जल्द सजा दिलाने के अभियान के तहत कोतवाली पुलिस व अभियोजन पक्ष ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की थी।