शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग आकर पुत्री ने कुएं में लगाई छलांग पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना जाखौरा के अंतर्गत ग्राम सोंसई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी नाबालिग पुत्री ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि उसे समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी को ग्राम सोंसई निवासी राजू सहरिया शराब के नशे में धुत होकर घर पहुँचा और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पिता को माँ के साथ मारपीट करते देख पुत्री ने उसे रोकने का प्रयास किया और काफी मिन्नतें कीं। पिता के न मानने पर उठाया आत्मघाती कदम जब राजू सहरिया ने अपनी बेटी की बात नहीं मानी और मारपीट जारी रखी, तो क्षुब्ध होकर पुत्री ने पास ही स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। घटना के बाद गाँव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया। फिलहाल पुत्री की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी राजू सहरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।