मरकामऊ में दूसरे दिन भी क्रिकेट मैच हुआ

मरकामऊ में दूसरे दिन भी क्रिकेट मैच हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी।मरकामऊ स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुस्कान क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज के लीग मैच में फैजाबाद और कैसरगंज की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कैसरगंज की टीम विजयी रही। इसके बाद कैसरगंज टीम का सामना सेमीफाइनल में मुस्कान क्रिकेट क्लब से हुआ। रोमांचक मुकाबले में मुस्कान क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके इन्तिखाब आलम नोमानी हाजी अनवर अली, तालिब और फिरोज सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।