मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन के मूर्ति स्थापना व चौराहा नामकरण के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को दिया पत्र 12/1/26 को

मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन के मूर्ति स्थापना व चौराहा नामकरण के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को दिया पत्र 12/1/26 को

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया कस्बा दुर्गा बाजार निवासी अखिल भारतीय अग्रहरी समाज रजि. के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी व जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास नंद गोपाल नंदी को पत्र देकर मिर्ज़ापुर शहर में अग्रहरी समाज के आदर्श और लोक हित के प्रति समर्पित और उनके सिद्धांतो पऱ आधारित समाज निर्माण के लिए प्रयासरत महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना एवं चौराहा नामकरण की मांग किया है अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी ने बताया की मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना व चौराहा के नामकरण कराने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को पत्रक देकर मांग किया गया है उनके साथ में शुभम अग्रहरि,उत्सव अग्रहरि,अम्बुज अग्रहरि मौजूद थे