डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने की डाक महामेला का उद्घाटन, दिया संदेश
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।खगड़िया ज़िला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर प्रांगण में डाक महामेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बेगुसराय की डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने की। अपने उद्घाटन भाषण में डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने डाक कर्मियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा डिजिटल इंडिया के दौर में डाक विभाग भी अपनी सभी योजनाओं को डिजिटल के माध्यम से डाक उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इस कार्य में ग्रामीण स्तर पर विभाग के सारे शाखा डाकघरों को कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है। अब, ग्रामीणों को घर बैठे खाता खुलवाने, ग्रामीण डाक जीवन बीमा करवाने हेतु गांव से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। सभी शाखा डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सारी सुविधाएं ग्रामीणों को मिल रही है इस कार्य में विभाग के सभी शाखा डाकपाल पूर्व की अपेक्षा अत्यधिक सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। डाक विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी ग्रामीण स्तर पर स्पेशल कैंप लगाकर लगाकर किया जा रहा है। डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित की जिसमें प्रमुख हैं शाखा डाकपाल रिंकू कुमारी, घनश्याम, अशोक कुमार, अविनाश कुमार, चतुरानंद पाठक तथा रोहित कुमार आदि। वहीं दूसरी तरफ पूर्व में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वाले कर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए अपने आपको संभालने का मौका दिया और कहा अपने कार्यशैली में बालव लाएं वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डाक महामेला में प्रकाश में लाई गई समस्याओं का डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने ऑन स्पॉट समाधान किया। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बदलते दौर में डाक विभाग भी अपने आपको अपग्रेड कर लिया, जिसका लाभ दल उपभोक्ताओं को निरंतर मिल रहा है। घर बैठे सुविधाएं भी मिल रही है, जिसका लाभ जिला वासियों को पूर्णरूपेण लेनी चाहिए। डॉ वर्मा ने डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी द्वारा डाक उपभोक्ताओं के हितार्थ उठाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा जबसे इन्होंने बेगुसराय डाक प्रमंडल में डाक अधीक्षक के पद पर कार्य भर संभाला है तबसे खगड़िया जिले के ग्रामीण और शहरी इलाके के डाक घरों की कार्य प्रणाली में काफ़ी सुधार हुआ है, जो प्रशंसनीय है। डाक महामेला में उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहायक डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, डाक निरीक्षक पंकज कुमार और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार ने दिया। डाक महामेला में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 887 खाता और पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के 2022 खाता खोला गया। ग्रामीण डाक जीवन बीमा में पांच लाख का बीमा किया गया, जिसमें ₹30000 (तीस हज़ार रुपए) की प्रीमियम राशि जमा हुई। डाक महामेला में उपस्थित डाककर्मियों में प्रमुख थे उप डाकपाल मिहिर कुमार झा, डाक अधिदर्शक रविन्द्र कुमार, मुनि लाल साह, महबूब अली कैसर तथा अंकित कुमार शाखा डाकपालों में प्रमुख थे सिकंदर कुमार, विजय कुमार सिंह, साधना ठाकुर, रिंकू कुमारी, अशोक कुमार तथा संजय ठाकुर आदि।