जनपद बलरामपुर में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान

जनपद बलरामपुर में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन। ब्यूरो चीफ बदरू जमा चौधरी। बलरामपुर समारोह संपन्न, पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ सशक्त मंथन जनपद बलरामपुर के सभागार में ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका, उसकी जिम्मेदारियों और लोकतंत्र में उसके महत्व पर गंभीर मंथन करना रहा। कार्यक्रम में जनपद बलरामपुर सहित श्रावस्ती से आए पत्रकार साथियों ने सहभागिता कर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में श्रावस्ती जिला अध्यक्ष राज किशोर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक, मंगल देव शुक्ला, राजीव सिंह और राजू सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार पाठक रहे, जिन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। वह सत्ता और व्यवस्था के बीच खड़ा होकर गरीब, वंचित और शोषित की आवाज को मजबूती से उठाता है। यदि पत्रकारिता ईमानदार और निर्भीक हो, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आता है। बलरामपुर के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पत्रकार की कलम केवल स्याही नहीं, बल्कि गरीबों के हिस्से का सच होती है। जिन योजनाओं पर कागजों में करोड़ों खर्च हो जाते हैं, उनका असली हाल आम जनता तक पत्रकारों की कलम से ही पहुंचता है। जिला उपाध्यक्ष बदरू जमा चौधरी ने पत्रकारों से निर्भीक होकर जनहित की खबरें लिखने का आह्वान किया। तुलसीपुर अध्यक्ष जय सिंह, अमरेश प्रसाद, रंजीत यादव, विश्वनाथ, अरविंद मौर्य और संतोष दुबे सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है। पत्रकार जब सच लिखता है, तो कई बार उसे चुनौतियों और दबावों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वही सच जनता के हक की लड़ाई को मजबूत करता है। सम्मान समारोह में पत्रकार साथियों को डायरी, पेन और चादर देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन कलमकारों के लिए था, जो दिन-रात मेहनत कर गरीबों की पीड़ा, किसानों की आवाज और आम जनता की समस्याओं को उजागर करते हैं। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि जब तक पत्रकारिता जिंदा है, तब तक लोकतंत्र और जनता की आवाज जिंदा रहेगी।