*आरटीओ चेक पॉइंट प्रभारी के द्वारा विशेष अभियान का नौवां दिन संयुक्त टीम ने जन जागरूकता वा जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किया*

*आरटीओ चेक पॉइंट प्रभारी के द्वारा विशेष अभियान का नौवां दिन संयुक्त टीम ने जन जागरूकता वा  जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किया*

निष्पक्ष जान अवलोकन ! सिंगरौली/आरटीओ चेकप्वाइंट प्रभारी के द्वारा सुरक्षा के नियम को बताने एवं सीखने का प्रयास किया गया है जन जागरूकता अभियान के तहत स्कूल बसों, एवं ऑटो टैक्सी, यात्री बसों, में पैनिक बटन आपातकालीन खिड़की, स्पीड लिमिट डिवाइस एवं अग्निशमन यंत्र व फास्ट एंड बॉक्स के साथ मैकेनिकल खराबी पर भी ध्यान दिया गया है जिन गाड़ियों में कमी पाई गई है उनमें चालानी कार्रवाई भी किया गया है मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार एवं सड़क सुरक्षा नियम को ध्यान में रखते हुए चेक पॉइंट्स प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासन प्रशासन के मंशा के अनुकूल मालवाहक गाड़ियां विधिवत परमिट, फिटनेस,बीमा,प्रदूषण प्रमाण पत्र, का मूल दस्तावेज की फाइल बनाकर गाड़ी मे रखें |सड़क में परिवहन करते समय उक्त दास्तांवेज अपने साथ रखें अन्यथा परमिट शर्तों के उल्लंघन के तहत कार्यवाही भी किया जाएगा, इसी प्रकार जो मालवाहक गाड़ियां कंडम हालत में है और परिवहन कर रहें हैँ सावधान हो जाये जैसे डाला का खुला होना, टायर का खराब रहना उन गाड़ियों का फिटनेस एवं रजिस्ट्रेशन शर्तों की उल्लंघन के तहत विधि संगत कार्रवाई भी किया जाएगा | विशेष चेकिंग अभियान आम नागरिक को सुरक्षित महसूस काराने का प्रयास है इसलिए फ्लेक्स बैनर और पोस्ट के माध्यम से जन चेतना फैलाए जाने का कार्य किया जा रहा है | आज दिनांक 30.9.2025 को व्यापक पैमाने में मालवा गाड़ी एवं अन्य गाड़ियों में रेडियम रिफ्लेक्टर रेट्रो रिएक्टिव से संबंधित कार्रवाई भी किया गया और चिपकाए भी गये हैँ सड़क सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मालवाहक में रेडियम लगाने की कार्यवाही विशेष चेकिंग अभियान का एक हिस्सा है एटीपी परमिट बस अगर शर्तों का उल्लंघन करती हुई पाई गई उनमें परमिट शर्तों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई भी किया गया बिना हेलमेट, बकाया कर वाले वाहनों के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई अभियान जारी है उक्त कार्रवाई के दौरान व्यापक पैमाने में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर राजस्व एकत्रित किया गया इस माह के अंत तक चेक पॉइंट सिंगरौली वन द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन मिलाकर लगभग 10 लाख 82 हजार 500 का राजस्व एकत्रित किया गया है आरटीओ जिला परिवहन अधिकारी श्री विक्रम सिंह राठौड़ एवं पॉइंट प्रभारी विभाग के साक्षात्कार के दौरान बताया है कि उक्त विशेष चेकिंग अभियान आगामी आदेश तक लगातार जारी रहेगा इसी कारण श्री राठौर बड़े-बड़े बैनर के माध्यम से कुछ स्लोगन प्रस्तुत किए हैं जैसे (1) सड़क सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है (2)नियम तोड़ोगे तो हादसे को झेलोगे (3) परिवहन नियम अपनाओ सुरक्षित घर जाओ (4) हेलमेट और सीट बेल्ट ही है सच्चे साथी (5) बकाया कर जमा करो और शासन को सहयोग प्रदान करो जैसे स्लोगन के साथ जन जागरूकता जन चेतना आम जनमानस में सड़क सुरक्षा को लेकर के शासन प्रशासन बहुत गंभीर है प्रयास कर रही है