आदर्श टाऊन क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता 19 जनवरी से
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी व स्व0 कमलाकांत गुप्त की स्मृति में, टाऊन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को फुटबॉल मैच का भव्य उद्घाटन तथा 25 जनवरी को समापन व पुरस्कार वितरण किया जाएगा । प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, उत्तराखंड, नेपाल, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर व रूद्रपुर की टीमें भाग लेने वाली हैं ।