अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 50 लीटर कच्ची शराब बरामद, 300 किलो महुआ लहन नष्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली, 23 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन और उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 अखिलेश कुमार की टीम ने थाना गुरुबख्शगंज क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर और आशाराम का पुरवा में दबिश दी। दबिश के दौरान टीम को कई स्थानों पर अवैध शराब बनाने की गतिविधियाँ संचालित मिलीं।
कार्रवाई में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 300 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विभाग ने तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऐसी कड़ी कार्यवाहियाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
हालाँकि, यह सोचने वाली बात है कि लगातार हो रही छापेमारी और सख्त कार्रवाइयों के बावजूद जिले में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।