अमावा ब्लॉक में हरे-भरे पेड़ों का सफाया, ठेकेदारों पर वन माफिया होने का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन
रायबरेली। अमावा ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों ठेकेदारों द्वारा हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से दिनदहाड़े पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते ठेकेदार खुलेआम हरियाली को नष्ट कर रहे हैं।
बीते दो वर्षों में अमावा ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में हजारों की संख्या में प्रतिबंधित पेड़ों को काटा जा चुका है। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी के कारण पेड़ों की कटाई का यह सिलसिला लगातार जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, पेड़ों की कटान के एवज में पुलिसकर्मी ठेकेदारों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को पुलिस और वन विभाग दोनों पलीता लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रात-दिन थाना और चौकी क्षेत्र के सामने से लकड़ी लदी ट्रॉलियां निकल रही हैं, लेकिन न तो मिल एरिया पुलिस और न ही अमावा चौकी कोई कार्रवाई कर रही है। विभागों की इस मिलीभगत ने सरकार के हरियाली संरक्षण अभियान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।