सुपर चैलेंज कप बरेठी के मैच में लोहदा की टीम ने मारी बाजी
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। भाजपा नेता सुनील सिंह और थानाध्यक्ष राम सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को पहला मैच u-19 का फाइनल मैच बरेठी बनाम लोहदा के बीच खेला गया इस मैच में बरेठी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 115 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहदा ने 2 विकेट से विजय प्राप्त कर ली इस मैच के हीरो रहे ध्यानचंद्र जिन्होंने शानदार 2 विकेट और 49 रन बनाए वही दूसरा मैच महुआ गांव बनाम भानपुर के बीच खेला गया जिसमें महुआ गांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 178 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए भानपुर 81 रन से विजय रही इस मैच के हीरो रहे सुंदरम जिन्होंने शानदार 2 विकेट और 72 रन बनाए वही तीसरा मैच महुआ गांव बनाम अशोह के बीच खेला गया जिसमें महुआ गांव ने टॉस जीतकर निर्धारित 15 ओवरों में 172 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोह टीम 127 रन ही बना सकी इस मैच के हीरो रहे मयंक जिन्होंने शानदार 64 रन और 1 विकेट लिया । मुख्य अतिथि शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष सरधुवा राम सिंह व संरक्षक टूर्नामेंट शंकर प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत शुभारंभ कराया इसके बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। बुखाती थी कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास होता है कितने वर्षों से लगातार टूर्नामेंट का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है इसके लिए उन्होंने आयोजक अभिनंदन यादव और उनकी टीम को बधाई दी। वहीं थानाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद की बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। इस मौके पर गांव के राजेश कुमार यादव फूलचंद निषाद राकेश राजपूत त्रिवेणी प्रसाद यादव शिवबली यादव पंचदीप राजपूत अनुज यादव विशम्बर यादव राहुल सिंह सुनील सिंह वैभव सिंह यादव और भी क्षेत्र वासी दूर दराज से आए दर्शक उपस्थित रहे आयोजक अभिनन्दन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया