संयुक्त निदेशक एनआईसी उत्तर प्रदेश द्वारा जनपदीय भ्रमण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 10 दिसम्बर को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र राज्य मुख्यालय, भारत सरकार, लखनऊ से प्रसून पाण्डेय, संयुक्त निदेशक द्वारा जनपदीय भ्रमण के तहत एनआईसी,कार्यालय का निरीक्षण किया गया। पाण्डेय द्वारा अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट कर एन,आई,सी,उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्रमुख आई,टी, प्रोजेक्टस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने एन,आई,सी, द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा चुनाव व् ई-ऑफिस में भूमिका को सराहा। इसके उपरान्त पाण्डेय द्वारा एन,आई,सी, में जिला निर्वाचन कार्यालय, ई-डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस कार्यालय व् आबकारी विभाग के अधिकारीयों व् कर्मचारियों के साथ बैठक कर संचालित आई,टी,प्रोजेक्टस पर चर्चा की गयी व् सुझाव लिए गए। प्रसून पाण्डेय जी द्वारा बताया गया की वर्तमान एस,आई,आर, के माध्यम से एकत्रित किये जा रहे डाटा का उपयोग भविष्य में वोटर सूची में अंतर राजीय डुप्लीकेशन को हटाने के लिए भी किया जाएगा। अंत: एस,आई,आर, फॉर्म में वोटर की साफ़ फोटो का ही उपयोग करें। उनके द्वारा बताया गया की शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में संचालित समस्त लोकवाणी केन्द्रों का संचालन पुन: लोकवाणी सोसाइटी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है तथा वर्तमान में डी,एस,पी, प्रणाली को बंद किया जा रहा है। इस अवसर पर अर्पित जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समर सिंह, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, जावेद खान, चंद्रमणि पाण्डेय, नीरज सिंह, विपिन यादव, आवकारी निरीक्षक, प्रशांत कुमार आबकारी निरीक्षक, अंशुल खरे, ईडीएम व् अन्य उपस्थित रहे |