शिवपुर मिनी स्टेडियम में बन रही 85 फिट ऊंची दुर्गा पूजा पंडाल

शिवपुर मिनी स्टेडियम में बन रही 85 फिट ऊंची दुर्गा पूजा पंडाल

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

*वाराणसी। शिवपुर स्थित धार्मिक सेवा समिति इस बार अपनी 40 वा वर्ष मान रही है। इस बार समिति आंध्र प्रदेश के बालाजी मंदिर का भव्य पंडाल बनवा रही है। 85 फीट ऊंची पंडाल और 15 फीट ऊंची मां दुर्गा का प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं पूरे पंडाल मंच की सजावट काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कर रहे हैं। पंडाल के भीतर 5 मिनट का इलेक्ट्रॉनिक शो जो मां वैष्णो देवी की कथा पर आधारित है। शो में बाल स्वरूप वैष्णवी को शेरों के साथ गुफा में खेलते हुए दिखाया जाएगा इसके बाद भैरवनाथ की ललकारने पर मां तीन शेरों पर सवार होकर आदिशक्ति स्वरूप के प्रकट होकर भैरवनाथ का उद्धार करेंगी*।