शिक्षक बच्चों को दें संस्कार युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : बीएसए।

शिक्षक बच्चों को दें संस्कार युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : बीएसए।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम, बीएसए ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित चित्रकूट। कंपोजिट विद्यालय बरेठी में शारदा संगोष्ठी और विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया । तत्पश्चात प्रधानाध्यापक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।मुख्य अतिथि बीएसए ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने की जरूरत है संस्कारवान विद्यार्थी ही आगे चलकर देश का अच्छा नागरिक तैयार होता है सभी शिक्षक अपनी कर्तव्य निष्ठा कायम रखते हुए बेसिक शिक्षा का मान बढ़ाकर अपना पुराना गौरव प्राप्त करें । खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय दिनों दिन आगे बढ़ रहे हैं । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा जनपद में अब निरंतर सुधार की ओर अग्रसर है कर्मठ बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सकारात्मक शैक्षिक माहौल बना है ,सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जुटे हैं।उन्होंने छात्र छात्राओं को बधाई दी और प्रधानाध्यापक द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समाजसेवी शंकर यादव ने बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके बदौलत छात्र छात्राएं अपना भविष्य संवार सकते हैं और अपना व पूरे परिवार को खुशहाल बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीकेशन द्वारा किया गया कार्यक्रम में शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, ज्ञान सिंह राम भूषण पांडेय अजीत अमित पांडेय विजय कुमार अनिल कुमार विद्यालय के शिक्षक रामकरण कुशवाहा स्नेहा द्विवेदी उदय राज सैंपल रमेश पूजा शिव प्रताप फूलचंद तथा गांव के सच्चू गुप्ता शिवमोहन गुप्ता राम सेवक वर्मा शारदा प्रसाद वर्मा आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।