भदोही में बिजली के तार की चिंगारी से डेढ़ बीघा फसल जलकर खाक

भदोही में बिजली के तार की चिंगारी से डेढ़ बीघा फसल जलकर खाक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के पिलखुना- पुरेमटुका में वृहस्पतिवार की दोपहर में हाईवोल्टेज तार से निकली चिंगारी से करीब डेढ़ बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। और बाद में फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार जयराम प्रजापति, कानूनगो अनिल तिवारी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक पिलखुना निवासी शम्भू नाथ तिवारी के गेहूं की खड़ी फसल में खेत के ऊपर से गए हाईवोल्टेज तार की चिंगारी खेत में गिरी जिससे देखते ही देखते और लोगों के खेतो क़ो अपने चपेट में ले लिया, आग लगने की खबर के बाद गांव के युवाओं ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक शम्भू नाथ तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, कृष्ण कांत ओझा और लालमणि दूबे की गेहूं की फसल जल गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन तब तक आग क़ो ग्रामीणों ने बुझा दिया था। सूचना पर नायब तहसीलदार जयराम प्रजापति भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और किसानों से बातचीत करके उनको उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। यदि मौके पर गांव के युवा अपनी जान पर खेलकर आग क़ो न बुझाते तो आसपास की और फसल भी चपेट में आ जाती।