साँसे हो रही है कम ,आओ पेड़ लगाएं हम:-विष्णु असावा

निष्पक्ष जन अवलोकन

साँसे हो रही है कम ,आओ पेड़ लगाएं हम:-विष्णु असावा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ ):-बिसौली बिल्सी रोड स्थित श्री 1008 पदम प्रभु दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल जैन मन्दिर पर आज अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में आज मंगलवार को समिति संस्थापक प्रशांत जैन की अध्यक्षता में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका उद्देश्य आज के लिए मनाए जाने वाले फर्स्ट अप्रैल के दिन मूर्खता दिवस को अप्रैल फूल दिवस के रुप में मनाए जाने पर जोर दिया गया । समिति के कोषाध्यक्ष रमेश बाबू शर्मा ने कहा की 1 अप्रैल को देश में मूर्खता दिवस के रुप में मनाया जाता है जो कि भारतीय संस्कृति को नष्ट करने वाला है ,लोगों को चाहिए कि वह इस दिन को मनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान आकर्षित कर एक वृक्ष लगाएं और जल वायु को शुद्ध व ठंडी कूल बनाएं और पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे बढ़े । यहां जिला उपाध्यक्ष पीयूष वार्ष्णेय ने कहा की इस वर्ष समिति के तत्वधान में पौधरोपण कर स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाएगा मंदिरों में पौधरोपण कर समाज को जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा जिले भर में यह कार्यक्रम समिति के संस्थापक प्रशांत जैन की देखरेख में होंगे उनके निर्देशन के अनुसार पौधारोपण का लक्ष्य तय किया जाएगया । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कवि विष्णु असावा,संरक्षक मृगांक जैन,डॉ नीरज अग्निहोत्री, देव ठाकुर,अनुज वार्ष्णेय,मनोहर लाल,डॉ श्री कृष्ण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।।