शामपुर–सामीपट्टी चौराहे पर वर्षों से जलभराव की समस्या से मिली राहत — समाजसेवी इस्तहारुल हक (जीतू) ने किया सराहनीय प्रयास

शामपुर–सामीपट्टी चौराहे पर वर्षों से जलभराव की समस्या से मिली राहत — समाजसेवी इस्तहारुल हक (जीतू) ने किया सराहनीय प्रयास

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

देवरिया। विकासखंड देसही देवरिया के अंतर्गत आने वाला शामपुर–सामीपट्टी चौराहा वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहा था। हल्की बरसात में भी यहां पानी लग जाने से आम जनता और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। यह चौराहा विधानसभा पथरदेवा और रामपुर कारखाना दोनों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, बावजूद इसके अब तक किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इसका स्थायी समाधान नहीं कराया गया। ग्राम सभा कौलाछापर, शामपुर, सामीपट्टी, मोहन मुंडेरा, मोगलपुरा और पिपरहीया जैसे कई गांवों की रोजमर्रा की जरूरतें इसी चौराहे से जुड़ी हैं। यहां नाली व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट का अभाव भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा देता है। इस लंबे समय से चली आ रही समस्या को देखते हुए युवा समाजसेवी इस्तहारुल हक (जीतू) ने अपने साथियों के साथ मिलकर पानी लगने वाले स्थानों पर ईंट और मिट्टी बिछाकर लोगों को कुछ हद तक राहत दिलाई। इस पहल से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है और लोग जीतू एवं उनकी टीम को बधाइयां और दुआएं दे रहे हैं। इस सामाजिक कार्य में विराट खान, वसीम खान, अलाउद्दीन, मोहसिन, पीयूष, विशाल, निहाल, तौहीद, अशरफ, राहुल, खुर्शेद, टिनटिन, आसिफ़, जोगिंदर, सूरज, आमिर, पतरू सहित कई युवाओं ने अपना सहयोग दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस चौराहे के स्थायी नाली व लाइट व्यवस्था पर ध्यान दें तो यह क्षेत्र पूरी तरह से जलभराव से मुक्त हो सकता है