विकासखंड गैसड़ी में मनरेगा घोटाले का गंभीर खुलासा, पुराने फोटो से फर्जी ऑनलाइन हाजिरी

विकासखंड गैसड़ी में मनरेगा घोटाले का गंभीर खुलासा, पुराने  फोटो से फर्जी ऑनलाइन हाजिरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता बदरूजमा चौधरी। विकासखंड गैसड़ी बलरामपुर की ग्राम पंचायत हलौरा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां 41 मजदूरों की ऑनलाइन अटेंडेंस पूरी तरह फर्जी दिखाई जा रही है। बताया गया कि जिस कार्यस्थल पर चार महीने पहले ही काम पूरा हो चुका था, उसी स्थान के पुराने फोटो को नया बताकर आज भी ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि मजदूरों की हाजिरी केवल कागजों और पोर्टल तक सीमित है, जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं चल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा खेल डबल पेमेंट उठाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और एपीओ की मिलीभगत से सरकारी धन की खुली बंदरबांट हो रही है। इस गंभीर मामले को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं और उन्होंने खुलकर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण राम लाल, कांत प्रसाद और जाबिर अली सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि महीनों पहले कार्य समाप्त होने के बावजूद आज तक मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है। मामले की जानकारी मिलने पर संवाददाता ने संबंधित अधिकारी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से फोन पर बातचीत की। बीडीओ ने कहा, “हमें इसकी जानकारी नहीं है, मौके का फोटो भेजिए।” अधिकारियों का यह जवाब कई सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अधिकारी इतने अनजान हैं, तो इससे यह आशंका और मजबूत होती है कि विकासखंड की अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा होगा। इसी विकासखंड की ग्राम पंचायत सोनपुर में भी मनरेगा में अनियमितताओं को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि वीडियो और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।