विकास खण्ड पचपेड़वा कार्यालय के अन्दर 300रूपये से लेकर 500 रूपये वसूल कर बनाये जा रहे आधार कार्ड। जिम्मेदार अधिकारियों की आधारकार्ड माफियाओं से साठ-गांठ के चलते चल रहा है गोरखधंधा।

विकास खण्ड पचपेड़वा कार्यालय के अन्दर 300रूपये से लेकर 500 रूपये वसूल कर बनाये जा रहे आधार कार्ड।  जिम्मेदार अधिकारियों की आधारकार्ड माफियाओं से साठ-गांठ के चलते चल रहा है गोरखधंधा।

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता। पचपेड़वा ( बलरामपुर) विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड पचपेड़वा सरकारी भवन के अंदर एडीओ पंचायत संजीव कुमार कैराती के कमरे में आधार कार्ड बनाने का गैंग आज भी दिन भर उसी तरह सक्रिय रहा जैसे पिछले कई महीनों से अवैध वसूली करते हुए किया जा रहा था।इस सम्बन्ध में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र निष्पक्ष जन अवलोकन ने 31दिसम्बर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसमें एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत ने दूरभाष पर हमारे संवाददाता से भी कहा था कि अगर इस तरह से वसूल किया जा रहा है तो यह गलत है। एसडीएम तुलसीपुर ने यह भी कहा था कि मैं अभी वीडियो पचपेड़वा से बात करके इस पर कार्यवाही करवाता हूं लेकिन दूसरे दिन भी आधार कार्ड बनाने वाले दबंगों का खेल और वसूली ज्यों का त्यों जारी रहा। जिससे साबित होता है कि जिम्मेदार अधिकारी भी इनके सामने नतमस्तक है। यह अधिकारी जनता के हित में नहीं इन आधार माफियाओं के चंगुल में जकड़े हुए हैं इसका कारण जो भी हो। जिसके कारण इन आधार कार्ड बनाने वाले माफियाओं का हौसला बुलंद हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इन्हें जनता को लूटने का अधिकार कहां और किससे प्राप्त है। कौन इन्हें इस तरह जनता को लूटने का हौंसला और संरक्षण दे रहा है। जिस एसडीएम ने कार्यवाही करने को कहा था आज उसी एसडीएम तुलसीपुर से जब इस सम्बन्ध में दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी मीटिंग में हूं बाद में बात करते हैं। जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या कुछ जांच और कार्यवाही किया गया है या नहीं। हमारे अखबार निष्पक्ष जन अवलोकन की नजर जनता के साथ हो रही इस बड़ी लूट की खबर पर लगातार बनी हुई है। और हम इस लूट का पर्दाफाश और जनता को न्याय दिलाने के लिए तब तक अड़े रहेंगे जब तक यह लूट बंद नहीं हो जाता है। लोगों को न्याय दिलाने तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।