वाराणसी रोडवेज चालको ने दी आंदोलन की चेतवानी ए आर एम की मनमानी पर भड़के चालक

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के आदेशों की खुलेआम अनदेखी करने का आरोप वाराणसी रोडवेज के एआरएम वी.के. श्रीवास्तव पर लगा है। अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एआरएम अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधान प्रबंधक द्वारा जारी आदेशों को ठेंगे पर रखे हुए हैं।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि बस संचालन के लिए वरिष्ठता के आधार पर समय सारणी जारी करने का आदेश करीब चार महीने पहले दिया गया था, लेकिन आज तक पालन नहीं हुआ। आरोप है कि पैसे लेकर बस संचालन में खेल किए जा रहे हैं।

एआरएम की इस मनमानी के विरोध में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव से शिकायत की है। संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो वह बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।