यातायात माह नवम्बर के दूसरे दिन चौराहों बस स्टैण्ड व शहर क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान।

नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया प्रोत्साहित।

यातायात माह नवम्बर के दूसरे दिन चौराहों बस स्टैण्ड व शहर क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान।

अरविंद कुमार पटेल की रिपोर्ट। ललितपुर। जनपद में यातायात माह नवम्बर- 2025 के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक द्वारा यातायात माह को लेकर अपनी कार्ययोजनाओं को सभी नागरिकों को बताया गया था और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक, के निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यातायात माह शुरू होने के दूसरे दिन यातायात प्रभारी,आलोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर आगे भी यातायात नियमों का पालन करने की अपली की गयी , तो वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती भी दिखायी गयी। इसी क्रम में यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा शहर भर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न चौराहों पर चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें और सुरक्षित रहें। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगायें, जिससे की किसी दुर्घटना के घटित होने पर वह सुरक्षित रह सके। दो पहिया वाहन पर तीन सवारियां न बैठाकर न चलाये । शराब इत्यादि का नशा करके वाहन न चलाये । . चार पहिया वाहन चालकों से सीटबेल्ट का प्रयोग करके वाहन चलाने की भी अपील की । सवारी व लोडिंग टैक्सी चालकों से नियंत्रित गति और सुगम रूप से यातायात व्यवस्था संचालन के लिए कहा गया । बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलायें । - वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें । सड़क पर सदैव अपनी वायीं दिशा में चलें । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें । -ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये । वाहन के साथ स्टंटबाजी करके न चलाये । .अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें ।