मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में ललितपुर टॉप टेन में शामिल, राजस्व एवं विकास कार्यों में मिला 8वा स्थान
छात्रवृत्ति, फसल बीमा, कन्या सुमंगला योजना व किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी दिखे गंभीर,,,, ,,,,पूर्ण परियोजनाओं को हैण्डऑवर कराने के निर्माण एजेन्सियों को दिये निर्देश,, ----------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल ब ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए जनपद के विकास कार्यों की हकीकत जानी और अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। वहीं उन्होंने पोर्टल पर जीरो रैंकिग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी और स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत डुप्लीकेट आईडी की पेडेंसी के सम्बंध में संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और दो दिन के भीतर शासन से पत्राचार कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार फसल बीमा योजनान्तर्गत 18 हजार से अधिक किसानों का क्लेम लम्बित होने के कारण उप निदेशक कृषि पर नारागी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि जिन किसानों का डाटा मिसमैच हो रहा है, उनसे सम्पर्क कर सही दस्तावेज लेकर डाटा सही कराकर क्लेम दिलाना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों पर मूगफली का क्रय विक्रय व इसके सापेक्ष भुगतान की स्थिति को जाना और एआर कॉपरेटिव को निर्देश दिये कि भविष्य में मूंगफली किसानो को ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया प्रारंभ कराने के उनकी तरफ से शासन से पत्राचार करायें। उन्होंने सभी सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता को जाना और कुछ समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति न होने पर सहायक आयुक्त सहकारिता पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि जनपद में पर्याप्त खाद की उपलब्धता होने के बाद भी आपके खराब प्रबंधन से किसानों को समस्या हो रही है, इसके लिए उन्होंने एआर कोपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी सहकारी समिति पर खाद की कमी न होने पाए, इसके लिए वह सप्लाई चैन को ठीक करायें। जिलाधिकारी ने जनपद की 01 करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण निर्माण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि वह निधारित समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ परियोजनाओं को पूरा करें। जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वे सम्बंधित विभागों को परियोजनाओं के हैण्डऑवर करने की फाइल प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि वह तालबेहट में बस स्टैण्ड निर्माण व शहर में चण्डी मंदिर सिद्ध पीठ को आगामी एक माह में पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटक अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहर के प्रमुख सुमेरा तालाब पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाये जाने एवं तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करें। _बैठक में अवगत कराया गया कि सीएम डैशबोर्ड की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद ने विकास एवं राजस्व कार्यों में 08 वा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बना ली है।_ इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण एवं अन्य कार्यदायी विभागों के अधिशासी अभियंता, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण, सूचना व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। ------------------------------------------------