मनरेगा में बड़ा खेल मजदूरों की फर्जी हाजिरी से घोटाला जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। विकासखंड गैसड़ी, जनपद बलरामपुर मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विकासखंड गैसड़ी के कई ग्राम पंचायतों में मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बिजूलिया, नचौरा और नया नगर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में धांधली का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मजदूरों की हाजिरी पुरानी फोटो से फोटो लेकर दिखाई जा रही है। वहीं, असली काम बाहर से ठेके पर बुलाए गए मजदूरों से करवाया जा रहा है। स्थानीय मजदूरों को काम से वंचित रखा जा रहा है — जिससे उनका रोज़गार और हक दोनों छीने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह मामला 27 अक्टूबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में उजागर किया गया था, लेकिन अब तक प्रशासन के कानों तक बात नहीं पहुँची है। जब संवाददाता ने संबंधित बीडीओ से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो आवाज़ सुनते ही फोन काट दिया गया।