बेकाबू डंपर ने रिटायर्ड लेखपाल को रौंदा, साथी लेखपाल बाल बाल बच्चा

बेकाबू डंपर ने रिटायर्ड लेखपाल को रौंदा, साथी लेखपाल बाल बाल बच्चा

बेकाबू डंपर ने रिटायर्ड लेखपाल को रौंदा, साथी लेखपाल बाल बाल बचा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिटायर्ड लेखपाल की जान चली गई। हुसैनगंज कस्बे में डंपर की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिजौली गांव निवासी 60 वर्षीय महेंद्र प्रताप पुत्र रामगोपाल हाल ही में लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने स्थान पर नव नियुक्त लेखपाल पवनेश कुमार को कार्यक्षेत्र दिखाने के लिए गए थे। क्षेत्र का निरीक्षण कराने के बाद दोनों बाइक से फतेहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान हुसैनगंज कस्बे में गणेश कलेक्शन के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेंद्र प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे लेखपाल सुरक्षित बच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। शव को मोर्चरी भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।